Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से वंचित सैकड़ो किसान

image

Jun 3, 2018

फिंगेश्वर नदी के उस पार 18 गाँव के सैकड़ो किसान सूखा ग्रस्त है, इस साल फसल पूरा बर्बाद हो गया और किसान कर्ज में डूबते चले गए लेकिन किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अब तक नही मिला और अधिकारियों के लापरवाही के चलते सैकड़ो किसान वंचित हो गए।

प्राकृतिक आपदा से हुए किसान के फसल नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने किसानो को राहत देने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुवात की, लेकिन जमीनी स्तर पर इस योजना का लाभ फसल बर्बादी से पीड़ित किसानो को नही मिल पा रहा है, बता दें फिंगेश्वर विकाश खण्ड ग्राम जामगाँव लचकेरा सहित नदी उस पार के 18 गाँव में पिछले वर्ष बारिश नही होने से इस क्षेत्र में अकाल की स्थिति पैदा हो गई, किसान धान का एक बीज तक नही बेच पाए, 

किसान फसल कृषि कार्य के लिए लोन ले चुके है लेकिन फसल नही होने से किसान लोन चुकाने में असमर्थ हो गए हैं किसानो ने लोन लेते वक्त प्रति एकड़ करीब 300 रूपए बैंक को देकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना करवाए थे, 18 गाँव में अकाल की स्थिति का सर्वे राजस्व विभाग द्वारा करवाया गया था ताकि किसानो का फसल बर्बादी का मुआवजा सहित फसल बीमा की राशि मिल सके, लेकिन किसान सरकार की फसल बीमा योजना से वंचित हो गए है जामगाँव के किसानो ने बताया की प्राथमिक कृषि शाख समिति लचकेरा में कुल पंजीकृत किसान 994 है समिति से मिली जानकारी के अनुसार कुल 700 किसानो ने फसल बीमा करवाया है जिसकी कुल 5 लाख चौहत्तर हजार 8 सौ 81 है, और मजाह 700 सौ किसान में से 48 किसानो की
प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ मिला है बाकी किसानो को बीमा का एक रूपए तक नही मिला है किसानो ने बताया की अधिकारियों की लापरवाही के चलते वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से वंचित हुए फसल बीमा राशि की मांग को लेकर जिला कलेक्टर से मिलेंगे और अगर फसल बीमा राशि नही मिला तो वे कुछ भी करने को तैयार है।