Loading...
अभी-अभी:

परासियाः जनपद शिक्षा केन्द्र के माध्यम से विधायक ने वितरण किये रसोई गैस सिलेंडर

image

Nov 19, 2019

अनिल देहरिया - समूह की महिलाओं को लकड़ी से मध्यान्ह भोजन बनाने होने वाले धुंए से अब राहत मिलेगी। शासन की महत्वकांक्षी उज्वला गेस योजना अंतर्गत आज जनपद शिक्षा केन्द्र परासिया के माध्यम से विकास खण्ड के माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल में स्व सहायता समूह के द्वारा मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूहों को गैस एजेंसियों ने गैस सिलेंडर और चूल्हा प्रदान किया।

131 स्वसहायता समूह को मिले गैस चूल्हा और सिलेंडर, लकड़ी धुंए से मिलेगी राहत

आयोजित रसोई गैस वितरण कार्यक्रम में विधायक सोहनलाल बाल्मीक जनपद पंचायत अध्यक्ष रईश खान परासिया एसडीएम, तहसीलदार बीआरसी सन्तोष डेहरिया, एवं समूह की महिलाएँ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक सोहन बाल्मीक ने स्वरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन अर्चन कर किया। कार्यक्रम में विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उद्धबोधन के बाद 131 समूहों को गैस सिलेंडर के साथ गैस चूल्हा वितरण किया गया ।