Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः लाखों रुपए की चोरी के मामले में दो आरोपी पुलिस की हिरासत में

image

Jul 9, 2019

मनोज मिश्ररेकर- जिले के खैरागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खैरागढ़ में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। बीते 13 अप्रैल को खैरागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठेलकाडीह निवासी श्रीमती रेवती खरे के सूने मकान में अज्ञात चोरों के द्वारा धावा बोलकर घर का ताला तोड़ते हुए लगभग 3 लाख 23 हजार रूपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी रकम की चोरी कर ली गई थी। इस मामले में प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद खैरागढ़ थाने की टीम सहित अन्य थाने को भी अलर्ट कर अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही थी। पुलिस की छानबीन में इस चोरी से जुड़े दो आरोपियों के बारे में पता चला। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की और इन आरोपियों को ठेलकाडीह के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

सफेद रंग की एक्टिवा वाहन सहित सोने-चांदी के जेवरात किये जब्त

राजनंदगांव पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी में से संजय कुर्रे पचपेड़ी थाना खैरागढ़ का निवासी है, दूसरा आरोपी रमाकांत साहू बसंतपुर राजनांदगांव क्षेत्र का निवासी है। फिलहाल दोनों नागपुर में रह रहे थे और महाराष्ट्र पासिंग की एक एक्टिवा वाहन में ठेलकाडीह क्षेत्र में सोने चांदी के जेवरात बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक सफेद रंग की एक्टिवा वाहन सहित 18 नग सोने की पत्ती, 1 जोड़ी सोने का टॉप, 1 नग चांदी का करधन, 1 जोड़ी चांदी की पायल, 1 जोड़ी चांदी का लच्छा जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ चोरी के मामले के तहत कार्रवाई की जा रही है।