Loading...
अभी-अभी:

दमोहः बारिश की चेतावनी को लेकर आपदा प्रबंधन की टीम एलर्ट पर, टीम ने की मॉक ड्रिल

image

Jul 9, 2019

प्रशांत चौरसिया- मप्र में मेघदूत लगातार अपना कहर भी बरसात के साथ बरसा रहे हैं तो दमोह जिले में भी बारिश का कहर साफ दिखने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी है, साथ ही आपदा प्रबधन की टीम को एलर्ट भी किया गया है। दमोह जिले में बीते पांच दिनों से लगातार बारिश जारी है। कुछ इलाकों में लगातार आसमान से पानी बरस रहा है, तो कुछ इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी अड़तालीस घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी है तो जिला प्रशासन भी सतर्क हुआ है। जिले के कलेक्टर के निर्देश पर आपदा प्रबंधन टीम को ख़ास एलर्ट पर रखा गया है और इस टीम के तमाम संसाधन तैयार किये गए है। प्रशासन की माने तो भयावह हालातों से निपटने के लिए इस बार इस टीम के पास बेहद आधुनिक संसाधन है जिसके जरिये बाढ़ जैसी आपदा से निपटा जा सकता है।

लगातार हो रही बारिश से कई गांवों का संपर्क टूटा

लगातार हो रही बारिश के बाद जनजीवन ख़ासा प्रभावित है। ख़ास तौर पर ग्रामीण इलाके खराब स्थिति में पहुँच गए हैं। जिला मुख्यालय से संपर्क टूटने वाले जिले के गांवों की संख्या अब पचास पर पहुँच गई है और ये गांव पूरी तरह से कट गए हैं। आवागमन बंद है और नदी नाले उफान पर है। इन नदी नालों की अक्सर जोखिम भरी तस्वीरें सामने आ रही हैं। टीम ने जिले के अलग-अलग जगहों पर बहने वाले नदी-नालों से अब तक कई लोगों को रेस्क्यू भी किया है। आपदा प्रबंधन की टीम ने ऐसे स्थानों पर अपने जवान भी तैनात किये हैं जहाँ आपदा की संभावना ज्यादा समझ आ रही है।

बहरहाल अभी हालात सामान्य होते दिखाई नहीं दे रहे और आने वाले 48 घंटे इलाके के लोगों को और मुसीबत से भरे होंगे लेकिन जिस तरह की तैयारियां प्रशासन ने की है उससे कम से कम ये तो कहा जा सकता है कि हादसे के पहले हादसे रोकने के लिए प्रशासन सतर्क और मुस्तैद जरूर है।