Loading...
अभी-अभी:

चुनावी वर्ष में कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला

image

Jul 4, 2018

कांग्रेस ने भूमिहीनों को पट्टा देने समेत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने की कोशिश की है इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर झूमाझटकी हुई है कांग्रेस ने पहले ही विधानसभा घेराव का ऐलान किया था जिसे देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शन स्थल और उसके आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी थी पुलिस ने पंडरी बस स्टैंड से लेकर लोधीपारा चौक और उसके आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया था।

चप्पे-चप्पे पर हथियारों से लैस पुलिस बल को तैनात किय था बैरीकेट बनाए गए थे इसके अलावा पुलिस प्रदर्शन कारियों पर नजर रखने पहली बार ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल नजर रख रही है जिसको प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़ने की कोशिश की और आगे बढ़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने हल्काबल प्रयोग करते हुए लोधीपारा चौक के पास ही रोक लिया वही कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सहित महिला कार्यकर्ताओ और महिला पुलिसकर्मीयो के बीच तनातनी भी देखने को मिली।

वही एक घंटे तक चले झूमाझटकी के बाद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने सभी की निशर्त रिहाई का एलान किया इसके साथ ही पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुई वही घेराव से पहले हुई सभा मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं जे सरकार को जमकर कोसा।