Loading...
अभी-अभी:

धमतरी के ग्रामीण इलाकों में बढ़ा मलेरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य म​हकमा बेखबर

image

May 28, 2018

धमतरी में मानसून के पहले ही ग्रामीण इलाकों मे मलेरिया और मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है जिसके चलते लोग निजी अस्पताल या फिर सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है जबकि स्वास्थ्य महकमा इस बीमारी से अब तक बेखबर है। वहीं उनकी तैयारी भी शून्य नजर आ रही है।

दरअसल धमतरी जिले के कसही गांव में इन दिनो लोग मलेरिया के कहर से थर्रा उठे है इस बीमारी ने बीते एक सप्ताह से अब तक गांव के दर्जन भर से ज्यादा लोगों को अपने चपेट में लिया है स्थानीय लोगों की मानें तो मौसम के उतार चढ़ाव के साथ बिमारियों ने भी अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है जबकि मलेरिया के लक्षणों को देखते हुए विभाग की तैयारियां शून्य नजर आ रही है।

दूसरी तरफ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा सचेत नही है हालांकि मीडिया के दखल के बाद अब स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गई है वहीं इसके मरीजो को चिन्हांकित कर ईलाज किए जाने की बात कह रहे है फिलहाल धमतरी जिले में इस बाबत हाईअलर्ट जारी होने के बाद हुई बीमारी का यह मंजर स्वास्थ अमले के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है।