Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट का जायजा लेने पंहुचे प्रदेश के उद्योग मंत्री

image

Aug 20, 2019

आशुतोष तिवारी- प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी कल जगदलपुर शहर से लगे नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट का जायजा लेने पंहुचे। उन्होंने एनएमडीसी प्लांट में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद उन्होंने एनएमडीसी के अधिकारियों को काम में तेजी लाने और जल्द ही तय समय तक काम पूरा करने के दिशा निर्देश भी दिए।

नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि उन्होंने स्टील प्लांट के हर सेक्टर का निरीक्षण किया। लगभग 90% काम पूरा हो चुका है और 10 परसेंट काम ही शेष रह गया है।

काम में हुई देरी के लिए केन्द्र सरकार को ठहराया दोषी

वहीं प्लांट शुरू होने के लेटलतीफी के पीछे उन्होंने केंद्र सरकार को इसके लिए दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि सन 2000  में कांग्रेस सरकार रहने के दौरान इस प्लांट के लिए शिलान्यास और भूमिपूजन किया गया था और आज 19 साल बीत जाने के बावजूद अब तक यह स्टील प्लांट शुरू नहीं हो सका है। वहीं उन्होंने कहा कि अधिकारियों से चर्चा के दौरान उन्हें साफ कहा गया है कि प्लांट में स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी मिले। साथ ही प्लांट के आसपास लगने वाले छोटे उद्योगों के लिए 1000 एकड़ और जमीन की जरूरत है, जिसके लिए ग्रामीणों से सही तरीके से पेश आए और शांतिपूर्ण तरीके से जमीन अधिग्रहण करें। लखमा ने कहा कि कांग्रेसी शुरू से ही सार्वजनिक उपकरणों का निजीकरण करने का विरोध करते आए हैं और आज भी उसी बात पर टिके हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर इस नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण होने नहीं दिया जाएगा और प्रदेश सरकार लगातार निजीकरण का विरोध करते रहेगी।