Loading...
अभी-अभी:

नदी में नहाने गए मासूम की डूबकर मौत

image

Oct 8, 2018

शेख आलम - नदी में नहाते वक्त धरमजयगढ़ पिपरमार निवासी कोमल फैड्रिक कुजूर पानी की गहराइयों में चला गया और देखते ही देखते वो पानी निचली सतह में डूब गया, जिसे देख वहाँ मौजूद उसके दो साथी घबड़ाकर रोते हुए अपने घर पहुंचे और परिजनों को घटना के बारे बताए तत् पश्चात परिजन बदहवास हो कर घटना स्थल पहुंचे और अपने बेटे को लोगों की मदद से नदी में खोजने लगे।

गोताखोरों ने जाल डाल कर शव को निकाला

बता दें कि इधर पुलिस भी सुचना पर घटना स्थल पहुंची और लोगों के मदद से सर्च करवाने लगी लेकिन शव मिला नहीं मिला। रात हो जाने की वजह बच्चे को पानी में तलाशना संभव न हो सका  लिहाजा पुलिस और परिजन वहीँ तम्बू लगाकर अगली सुबह का इन्तेजार करते रहे। सुबह क्षेत्रीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में जाल डालकर बच्चे के शव को बाहर निकाला गया। काफी मसक्कत के बाद करीब 10 बजे कोमल फेड्रिक कुजूर के शव को पानी से बाहर निकालने में सफलता मिली।

बच्चे का शव 20 घंटे बाद परिजनों को मिला 

दरअसल गोताखोरों की माने तो बच्चे का शव नदी के निचली सतह में बालू व पत्थरों के बीच फंसा हुआ था इस घटना में दुखद पहलु यह रहा की  पुरे रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय प्रशासन की कोई मदद नहीं मिल सकी। स्थानीय ग्रामीण व परिजनों की मदद से बच्चे का शव 20 घंटे बाद परिजनों को मिला। फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजी है आगे जांच की कार्यवाई जारी है।