Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, सोने-चांदी के जेवरात और नगदी की चोरी करने वाले गिरोह गिरफ्तार

image

May 17, 2019

हेमन्त शर्मा- देशभर के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूम कर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी की चोरी करने वाले चाचा-भतीजे को रायपुर पुलिस ने दबोच लिया है। अब उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। दरअसल पिछले दिनों सिविल लाइन थाने में जायसवाल फैमिली के घर चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की गई तो जानकारी मिली कि उन्होंने अलमारी के लॉक बनवाने के लिए कुछ दिन पहले कुछ अनजान लोगों को हायर किया था। जिसके बाद पुलिस मामले की तह तक पहुंची और लॉक बनाने के बहाने चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह तक पहुंच गई। मामले में एक आरोपी को इंदौर से और एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। वहीं इनके पास से 81 ग्राम सोना, और 400 ग्राम चांदी जिसकी कीमत करीब 9 लाख रूपए बताई जा रही है। साथ ही चोरी के पैसे से खरीदे गए बलेनो कार को भी पुलिस ने जब्त किया है।

दोनों ही आरोपी रिश्ते में चाचा भतीजा लगते हैं

मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई की गई और आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में भी इन आरोपियों द्वारा कई जगहों पर ऐसे वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। वहीं गुजरात में उनके खिलाफ मामले भी दर्ज हैं। दोनों ही आरोपी चाचा भतीजा हैं और जगह-जगह घूम-घूम कर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया की आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं और इंदौर में भी इनका घर है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले में और भी पूछताछ इनसे की जा रही है और किन-किन जगहों पर इन्होंने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आरोपियों ने 2016 में तेलीबांधा में भी घटना को अंजाम देना स्वीकारा है।