Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर के चिकित्सकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा, अत्यधिक धूम्रपान से युवाओं में हो रहा बर्जर रोग

image

Oct 3, 2019

विनोद शर्मा : धूम्रपान करने वालों के लिए ग्वालियर में चिकित्सकों ने एक चौंकाने वाला तथ्य उजागर किया है। चिकित्सकों का कहना है कि उन्होने शोध किया है उसके मुताबिक युवाओं में धूम्रपान का चलन तेजी से बढ़ रहा है जो घातक है, जो युवा चैन स्मोकर होते हैं उनमें गैंगरीन होने की संभावना सामान्य व्यक्ति की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है। अत्यधिक धूम्रपान करने से शरीर में निकोटिन के कारण फायब्रनोजिन  की अधिकता हो जाती है, जिसके कारण धमनियों में रक्त के थक्के जमने लगते हैं।धीरे-धीरे हाथ पैरों की उंगलियां गलने व सड़ने लगती है। थ्रांबोएंजिटिस ऑबलिटरैस यानि बर्जर रोग या गैंगरीन युवाओं में पाया जाता है। इस कारण पैरों में असहनीय दर्द होता है। मॉडर्न मेडिसिन मे इसका इलाज केवल पैर काटकर ही संभव है।

इस मामले मे चिकित्सको ने बताया कि इसका इलाज भी सम्भव है लेकिन लम्बे समय तक चलेगा और इसके लिए होम्योपैथी की ओर जाना पडेगा। इस रोग को लेकर चिकित्सक ने डॉ.राजेश गुप्ता और डॉ. सपना गुप्ता ने प्रेस के सामने कई तथ्य रखे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे यह एक गंभीर मामला बन सकता है। लिहाजा धूम्रपान करने की आदत पर लोगों को लगाम लगाने की आवश्यकता है। खास बात यह है कि इस बीमारी को लेकर अभी हाल ही में इटली मे एक सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें इसको लेकर गहन चिंतन किया गया है।