Loading...
अभी-अभी:

जिला अधिकारियों के खिलाफ सरपंचो ने खोला मोर्चा!

image

Feb 20, 2018

जांजगीर-चांपा। मालखरौदा जनपद पंचायत के सरपंचो ने जिले के अधिकारियों के खिलाफ  अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने की बात कही है। सरपंचों ने जिले के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारियों ने मालखरौदा जनपद को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए हम सभी सरपंचों के साथ षड्यंत्र किया है और आज 2 साल बाद भी शौचालय निर्माण की राशि सरपंच और हितग्राहियों को नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि मालखरौदा के सरपंच अध्यक्ष ने अधिकारियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मालखरौदा जनपद को प्रथम ओडीएफ घोषित कराने के लिए अधिकारियों द्वारा छल करके सरपंचों के ऊपर दबाव डालकर घर-घर में शौचालय निर्माण करवा दिया गया लेकिन   जब राशि देने की बात आई तो अधिकारी इस बात से पीछे हट रहे हैं।

बता दें कि पहले 100 शौचालय निर्माण के बाद राशि देने की बात कही गई थी बाद में अधिकारी पूरे जनपद के odf होने के बाद राशि का भुगतान कराए जाने की बात कर रहे थे लेकिन आज मालखरौदा जनपद को 2 साल ओडीएफ घोषित किए हो गए बावजूद इसके शौचालय निर्माण की राशि नहीं दी जा रही है। जिसके कारण सरपंच शौचालय निर्माण के लिए ली गए सामग्री का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिन ग्रामीणों ने अपने पैसे से शौचालय निर्माण कराया था वह भी रोज राशि दिलवाने के लिए परेशान कर रहे हैं। इसी के चलते सरपंचों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही अगर उनके शौचालय निर्माण की राशि प्रदान नहीं की गई तो सभी सरपंच आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे और अनशन पर बैठ जाएंगे।