Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः जापानी बुखार से हुई बच्चे की मौत, जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम

image

Jun 23, 2019

आशुतोष तिवारी- जापानी बुखार से हुए बच्चे की मौत के बाद राजधानी रायपुर से जगदलपुर रिसर्च करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम। टीम ने बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के दामागुड़ा और चोलनार ग्राम का भी दौरा किया। टीम सबसे पहले मृत बच्चे के ननिहाल ग्राम दामागुड़ा पंहुची और वहां ग्रामीणों के परीक्षण के बाद बच्चे के गृह ग्राम चोलनार पहुंचकर उसके परिजनों का परीक्षण किया, जिनमें मृत बच्चे की बहन की जांच में पाया गया कि वह तेज बुखार से पीडित है, हालांकि बच्ची में जेई और एसएई के लक्षण नहीं मिले हैं। लेकिन एतिहात के तौर पर बच्ची को डिमरापाल मेडीकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराया गया है। जांच अधिकारी के. आर. सोनवानी ने बताया कि बच्ची के ब्लड सैंपल लिये गये हैं। जिसकी रिपोर्ट कल आनी है। परिजनों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दामागुडा और चोलनार ग्राम में मेडीकल कैंप लगाकर सभी ग्रामीणों की जांच भी की। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चोलनार 44 और दामागुडा में 89 लोगों का परीक्षण किया गया, जिसमें जेई और एसएई के लक्षण वाले कोई भी मरीज नहीं मिले हैं।

एक भी मरीज इस बीमारी के नहीं पाये गये

वर्तमान में स्थिति सामान्य है, हालांकि सर्वे में भी एक टीम लगायी गयी है जो बकावण्ड ब्लॉक के अन्य ग्रामीण अंचलों में भी मेडीकल कैंप लगाकर जांच करेगी। उन्होंने कहा कि अगर जापानी बुखार के लक्षण वाले मरीज़ मिलते भी हैं तो उनके लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में व्यवस्थाएँ की गयी हैं। फिलहाल जेई और एसएई लक्षण वाले मरीज़ इस दौरे में नहीं पाए गए हैं। हालांकि ग्रामीणों को इसके रोकथाम के उपाय भी बताए गए हैं। इसके अलावा जांच अधिकारी ने जापानी बुखार के लक्षण औऱ इसके रोकथाम के उपाय की जानकारी भी दी। वहीं इस मामले में कल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जापानी बुखार से मृत बच्चे का गाँव उड़ीसा में होना बताया था, जबकि यह गाँव छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बकावंड ब्लाक में ही स्थित है।