Loading...
अभी-अभी:

बदहाल सड़क को लेकर जोगी कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

image

Sep 28, 2018

चंद्रकांत देवांगन - प्रदेश की भाजपा सरकार विकास यात्रा निकाल कर अपने पिछले कामो को जनता को बता रही है कि सरकार ने स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी से लेकर लोगो के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में कोई कसर नही छोड़ी वही दुर्ग नगर निगम क्षेत्र कि सड़के सरकार के विकास के दावों कि पोल खोलती नज़र आ रही है नगर निगम क्षेत्र में बीते 6 माह पहले ही बनी यह 2 किलोमीटर कि सड़क एक ही बारिश में उखड गयी 1 करोड़ 10 लाख रुपयों कि लागत से बनी यह सड़क का निर्माण शुरू हुआ तो निगम कि भाजपा सरकार ने बड़े ही जोर शोर से इसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री के हाथो करवा कर श्रेय लेने में कोई कमी नही कि थी।

इसके बाद कांग्रेस के शहर विधायक अरुण वोरा भी इस श्रेय कि राजनीती में कूद गए और उन्होंने भी इसकी राशी स्वीकृत कराने में अपना योगदान बता दिया बारिश के मौसम में 2 दिन कि बारिश के बाद अब सड़क लोगो के चलने के लायक नही बची है आये दिन धूल और गड्ढो कि वजह से जनता का जीना दुभार्हो गया है तो इस सड़क का श्रेय लेने वाले भी अब नज़र नही आ रहे है।

मामले में जोगी कांग्रेस ने भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें जितने जिम्मेदार भाजपा कि महापौर है उतने ही जिम्मेदार विधायक है दोनों कि मिलीजुली सरकार है जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है और चुनाव में जनता अब इन दोनों पार्टियों को इसका जवाब भी देगी।