Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः जुआरियों ने दी पत्रकार सिन्हा को जान से मारने की धमकी

image

Jul 30, 2019

मगरलोड-विकासखंड मगरलोड क्षेत्र में अवैध गांजा सट्टा शराब जुए की बढ़ती अपराधिक घटनाओं का खबरों में प्रकाशन होने के बाद भी असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। रविवार सुबह 10 बजे जुए की महफिल 15 किलोमीटर दूर पठार की जंगल में सजी रही, जिसे संवाददाता टी.एल. सिन्हा ने एसडीओपी कुरूद को 10:46 पर सूचना दी। एसडीओपी ने थाना प्रभारी व संबंधित लोगों को सूचना दिया।

फिर करीबन 01:50 मिनट में दो गाड़ियों और दो मोटरसाइकिल से सिन्हा के प्रेस कार्यालय घर के सामने आकर गाड़ी रोक कर मां बहन की गाली दी। फिर दोनों ने कहा, जुआ सट्टा की समाचार कवरेज करोगे तो जान से मार देंगे। जान से भी हाथ धोना पड़ेगा की धमकी दी और कहा कि आज के बाद जुआ सट्टा का नाम लेकर थाना जाओगे तो ठीक नहीं होगा। यह कहकर फरार हो गए। मौके की नजाकत को भांपते हुए तत्काल कुरूद एसडीओपी को सूचना दी गई। जिस पर उन्होंने एफ.आई.आर. कराने की बात कही।

जुए सट्टेबाजों की दादागिरी देख कर व्यापारियों व आम राहगीर भी सहम गए

यह घटना मगरलोड के मुख्य चौक पर घटी। जुए सट्टेबाजों की दादागिरी देख कर व्यापारियों व आम राहगीर भी सहम गए। पत्रकार सिन्हा का लगातार क्राइम की रिपोर्टिंग करने के कारण आए दिन क्रिमिनल लोगों से टकराव होते रहता है। खुलेआम मेन चौक में धमकी देने के कारण पत्रकार के परिवारों में दहशत है। फिलहाल पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले जुआरी झवर निषाद मगरलोड एवं दशरथ साहू ग्राम गाडाडीह ठेकला के खिलाफ पुलिस अपराध क्रमांक 210 धारा 506, 294, 34 दर्ज कर मामले की विवेचना कर रहे हैं।

आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने इस घटना की कड़ी निंदा की

क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर सिहावा विधायक, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने तत्काल संज्ञान में लेकर पत्रकार सिन्हा के ऊपर हुए हमले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस विभाग को दी है। इस बात को लेकर वह मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री से चर्चा करने की बात कही और देशबंधु के  संवाददाता के ऊपर हुई इस घटना की कड़ी निंदा की। खुलेआम जुआरियों, सट्टेबाजों की गुंडागर्दी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। साहू संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश साहू चल रहे अवैधानिक कार्यों पर तत्काल रोक लगाने और पत्रकार सिन्हा पर हुई घटना की निंदा कर, कार्रवाई की मांग की है और न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

इस तरह की घटना होने से क्षेत्र के पत्रकारों में भारी आक्रोश

पुलिस पत्रकारों का नाम असामाजिक लोगों के पास करने से क्षेत्र में बेखौफ अवैधानिक कार्य करने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उसका शिकार पत्रकारों को अपराधिक व्यक्ति बना रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। पत्रकार सिन्हा के साथ इस तरह की घटना होने से क्षेत्र के पत्रकारों में भारी आक्रोश है। अगर अपराधिक व्यक्तियों पर व अपराधिक कार्यों पर कड़ी कार्यवाही नहीं होती है तो समस्त पत्रकारों द्वारा मगरलोड में धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जायेगा। कल धमकी देने वाले आरोपी दशरथ साहू एवं झवर निषाद को पुलिस द्वारा पकड़ कर तहसील न्यायालय में पेश की गई है।