Loading...
अभी-अभी:

भोपालः सायबर पुलिस ने किया अंतर्राज्य ठग गिरोह का पर्दाफाश

image

Jul 30, 2019

दुर्गेश गुप्ता- अगर आप बुजुर्ग है और आपकी पॉलिसी मैच्योर होने जा रही है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि एक गिरोह आपको लाखों की चपत लगा सकता है। ऐसे ही एक अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश सायबर पुलिस ने किया है। जिसने केवल मध्य प्रदेश में ही 4 करोड़ की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। क्या आपकी पॉलिसी मैच्योर होने वाली, क्या आपने पहले कभी कोई पॉलिसी ली थी, क्या आपके पास भी इंश्योरेंस पॉलिसी का पैसा दिलवाने का कोई कॉल आया है, अगर ऐसा कोई कॉल आपके पास आया है तो सावधान हो जाए, यह सब ठगने वाले गिरोह हैं।

आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया

बुजुर्गों को निशाना बनाकर उनकी जिंदगी भर की कमाई पर डाका डालने वाले एक शातिर अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश सायबर पुलिस ने किया है। इंदौर से सायबर पुलिस के पास शिकायत आई थी कि पुरानी पॉलिसी को जिंदा करने और उस पॉलिसी के 60 लाख रुपए देने का उनके पास कॉल आया था। जिसके बाद ठगों ने फरियादी से धीरे-धीरे 39 लाख एकाउंट में डलवा लिए। सायबर ने जब इस तरह की ठगी की पड़ताल की तो पता चला भोपाल में एक डॉक्टर से ही 1 करोड़ 80 लाख एक फरियादी से 35 और प्रदेश भर से करीब 4 करोड़ की घटी हुई है। जिसके बाद सायबर पुलिस ने तहकीकात कर इन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया। इनके पास से 2 करोड़ की राशि भी जब्त की गई। आरोपी का नाम शशिकांत बताया जा रहा है जो पहले कई इंश्योरेंस कंपनी में काम कर चुका है और अपना कॉल सेंटर भी चला चुका है। पुलिस की माने तो आरोपी को पॉलिसी धारकों की जानकारी भी इंश्योरेंस कंपनी और कॉल सेंटरों से मिलती थी जिसके चलते सायबर पुलिस इस दिशा में भी कार्रवाई कर रही है।

एलआईसी सायबर सेल की प्रेस वार्ता में खुलासा

पुलिस ने बताया है कि 2016 से लेकर 2018 तक आरोपियों ने 2 करोड़ की रकम पीओएस मशीन से इधर से उधर करी है और इसको लेकर करीब 400 ट्रांसेक्शन हुई है। वहीं पुलिस ने जब जांच की तो करीब 2 करोड़ की रकम को भी सीज किया गया है और इनके पास 22 एकाउंट और 62 मोबाइल नंबर भी मिले हैं। जिसको ये लोग पैसों की ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल करते थे। इन दोनों आरोपियों में से एक पीओएस ऑपरेटर है जिसकी मशीन से पैसों का ट्रांजेक्शन किया गया था। फिलहाल सायबर पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है और आगे चल कर इस मामले में कई खुलासे होने की भी उम्मीद है।