Loading...
अभी-अभी:

छात्रा पर ज्वलनशील पदार्थ हमला करने के मामले में जूदेव ने केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र लिख कर की शिकायत

image

Jul 8, 2018

राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने रायगढ़ जिले में पुसौर विकासखंड के शंकरपाली गांव में दो दिन पहले 12वीं की छात्रा पर दो मोटरसायकल सवारों द्वारा केमिकल फेंकने के मामले में आरोपियों के नहीं पकड़े जाने पर चिंता व्यक्त की है उन्होंने इस संबंध में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर शिकायत की है।

जूदेव ने आज बताया कि स्कूली छात्रा पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने की गंभीर घटना के संबंध में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर शिकायत की गई है जूदेव ने कहा कि मुंह पर कपड़ा बांध कर अज्ञात बदमाशों स्कूल जा रही छात्रा पर हमला करने घटना बेहद शर्मनाक है इस हमले के बाद पीड़ित छात्रा को गर्दन और चेहरा झुलस जाने के बाद उसके परिजनों ने उपचार के रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आज ने बताया कि इस मामले में चिकित्सकों ने तेजाब से हमला होने की पुष्टि नहीं की है इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पुसौर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है छात्रा पर हमला करने वाले बदमाशों का चेहरा ढंका होने से उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है दीपक झा ने कहा है कि पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज होने के बाद आरोपियों को जल्द की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।