Loading...
अभी-अभी:

केएसके महानदी पावर प्लांट के खिलाफ क्षेत्र के  भू विस्थापितो  का आक्रोश

image

May 5, 2018

नरियरा मे संचालित केएसके महानदी पावर प्लांट के खिलाफ क्षेत्र के  भू विस्थापितो  का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है 11 साल से भू अधिग्रहण करने के बाद भी प्रबंधन द्वारा अब तक भू विस्थापितो को अब तक नौकरी नही दी गई जिसके कारण भू विस्थापित और प्लांट प्रबंधन को बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

इस मामले मे कई बार जिला प्रशासन ने वार्ता का प्रयास किया लेकिन प्लांट प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पिड़ित परिवार अब नौकरी की मांग कर रहे है ग्रामीणो के आक्रोश और प्लांट एरिया मे तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की मध्यस्थता मे कलेक्ट्रेड सभा कक्ष मे मीटिंग जारी है जिसमे प्लांट प्रबंधन द्वारा भू विस्थापितो को अपनी कंपनी से स्थाई नौकरी देने की बात कही जा रही है लेकिन पेमेंट ठेकेदार द्वारा कराने की जिद की जा रही है जिस पर ग्रामीणो मे असंतोष है और वे इस सर्त को मानने को तैयार नही है।

इस मामलों मे हिॆद मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने शासन के नियमानुसार मुआवजा और नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे है आपसी सहमति नही बनने के कारण अभी भी मिटिॆग जारी है और जिला प्रशासन किसी भी स्थिति मे मामले का निराकरण निकालने मे जुटी है।