Sep 30, 2019
भूपेंद्र सेन - बड़वाह तहसील के सनावद में इंदौर इच्छापुर राजमार्ग पर गोवंश की तस्करी विगत कई सालों से जारी है। इस मार्ग से इंदौर से खंडवा बुरहानपुर होते हुए गोवंश की तस्करी महाराष्ट्र तक बेखोफ की जा रही है। गोवंश तस्करी के होने के दौरान सोमवार को सनावद के बजरंग दल कार्यकर्ताओं को एक कंटेनर में क्रूरतापूर्वक मवेशी ले जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर अनेक कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सहयोग से गोवंश से भरे कंटेनर को रोक लिया। वहीं कंटेनर में बैठे दो लोगों को हिरासत में लिया।
क्षमता से अधिक गोवंश भरकर ले जा रहे कंटेनर को किया पुलिस के हवाले
जिला बजरंग दल अध्यक्ष दिलीप सकरोदिया ने बताया कि हमारे कार्यकर्ताओं को बड़वाह से सूचना प्राप्त हुई थी कि राजस्थान की ओर से आने वाले एक कंटेनर में अवैध रूप से मवेशियों को भरकर अन्य क्षेत्र में ले जा रहे हैं। इस सूचना पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के सामने कंटेनर को रोककर चालक से पूछताछ की। इस दौरान कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। जबकि वाहन में बैठे अन्य दो लोगों ने भी भागने का प्रयास किया। तभी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थान से फरार दो लोगों को पकड लिया। फरार दोनों युवकों को थाने लाकर पुलिस के हवाले किया। सनावद टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि वाहन में क्षमता से अधिक मवेशी होने से करीब 3 घंटे में मवेशियों को बाहर निकाला गया। जिसमें 49 मवेशी जीवित और एक बैल मृत अवस्था में मिला। जीवित बैलों का पशु चिकित्सक द्वारा उपचार करवाया गया। जिसके बाद सभी मवेशियों को गौशाला के सुपुर्द किया गया। वाहन में पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।