Loading...
अभी-अभी:

कोरबा : पानी सिंचाई को लेकर देवर-भाभी के बीच खूनी संघर्ष

image

Oct 5, 2018

धीरज दुबे - कोरबा में खेत में पानी सिंचाई को लेकर उपजे विवाद में देवर-भाभी के बीच खूनी संघर्ष हुआ, देवर ने भाभी पर टांगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी  पुलिस मौके पर पहुंची  पुलिस ने फरार आरोपी को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त टांगी को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

सिंचाई को लेकर हुआ विवाद

बता दें कि घटना उरगा थाना क्षेत्र के  ग्राम तुमान के सड़क पारा में 55 वर्षीय पितर बाई अपने परिवार के साथ रहती थी। गांव में ही उसका देवर मनीराम पटेल भी निवास करता है। आए दिन दोनों के बीच खेत में पानी सिंचाई की बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित होती थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पितर बाई व मनीराम का ग्राम तुमान में खेत है, जो अगल-बगल एक-दूसरे से जुड़ा है। एक खेत ऊपर होने की वजह से ढंग से सिंचाई नहीं हो पा रही थी इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी।

गांव में ही छुपा था आरोपी

दरअसल गुरुवार की सुबह खेत में पानी सिंचाई की बात को लेकर उनके बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई विवाद इतना बढ़ा कि तैश में आकर मनीराम ने अपनी भाभी पितर बाई के ऊपर टांगी से प्राणघातक हमला कर दिया, मौके पर ही घायल पितर बाई की मौत हो गई। घटना के बाद मनीराम फरार हो गया था। लोगों ने पितर बाई की हत्या होने की जानकारी उरगा पुलिस को दी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची, चूंकि आरोपी मौके से फरार था। कुछ ग्रामीणों ने मनीराम के गांव में ही छिपे होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही थी।

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

इसी बीच उसके गांव में ही छिपे होने की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं आरोपी  मनीराम से पुलिस पूछताछ कर रही है। हत्या और हत्यारे के गाँव में ही छिपे होने के कारण ग्रामीण सहमे रहे गाँव में आरोपी के पकड़े जाने तक लोग भयभीत नजर आए उरगा पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।