Loading...
अभी-अभी:

बर्तन चमकाने आए युवकों ने महिला के आभूषण उड़ाए, पुलिस जुटी जांच में 

image

Oct 5, 2018

सचिन राठौड़ - बड़वानी के इकबाल चौक में बर्तन चमकाने के बहाने आये 3 युवकों ने मदीना बी के घर आभूषण चमकाने के बहाने मंगलसूत्र और कान के टॉप्स ले उड़े। मदीना बी के अनुसार 3 युवक आये थे जिन्होंने पहले घर के बर्तन चमकाए उसके बाद जब मदीना बी आई तो उनके कान के टॉप्स ओर मंगलसूत्र चमकाने की जिद करने लगे और जब उन्हें आभूषण निकाल कर दिए तो उन्हें टिफिन में हल्दी डालकर गर्म करने का बोल कर तीनो युवक वहां से रवाना हो गए।

बता दें कि जब महिला ने टिफिन खोलकर देखा तो उसमें आभूषण नही मिले जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज करवाई गई। मदीना बी के अनुसार मंगलसूत्र और कान के टॉप्स की कीमत करीब 50 हजार बताई गई है। जबकि पुलिस 8 से 10 हजार के आभूषण मान रही है बरहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।