Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः कटघोरा वन मंडल में धड़ल्ले से चल रहा कोसा का काला कारोबार

image

Jun 14, 2019

शशिकांत डिक्सेना- कटघोरा वन मंडल में इन दिनों कोसा के काले कारोबार का बाजार गर्म है। कटघोरा वन मंडल को मुखबिर से सूचना मिली कि कोसा की कालाबाजारी कटघोरा से भी हो रही है। मुखबिर की जानकारी पर वन मंडल की टीम ने रात लगभग 10:00 बजे कटघोरा शासकीय पशु चिकित्सालय का ताला तोड़ कर छापामार कार्रवाई शुरू की तो टीम के होश उड़ गए। पशु चिकित्सालय के पीछे सेफ्टी टैंक के आसपास लावारिस हालत में लाखों की संख्या में कोसा को बड़े-बड़े बोरों में भर कर रखा गया है। एसडीओ मैडम की मौजूदगी में टीम ने कोसा इकट्ठा करना शुरू किया। उसके बाद वन मंडल के ट्रक को भी मौके पर बुलाया गया, जिसमें लगभग एक ट्रक कोसा जब्त किया गया। एसडीओ मैडम ने बताया कि मान गुरु पहाड़ पर कोसा तस्करों द्वारा बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई की खबर मीडिया में दिखाई जाने के बाद से ही वन अमला मुस्तैद हो गया था और मुखबिरों की टीम तैनात की गई। छोटे-छोटे सुराग इकट्ठा करने के बाद वन मंडल कटघोरा द्वारा यह बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

वन मंडल द्वारा समय-समय पर कार्यवाही करने की आवश्यकता

जानकार बताते हैं कि कोसा का कारोबार देश से लेकर विदेशों तक फैला हुआ है। जिसमें मोटी रकम की कमाई करने वाले लोग पहले जंगल के पेड़ों में कोसा तैयार करते हैं, उसके बाद बड़े-बड़े पेड़ों को मौत के घाट उतार दिया जाता है। जिससे जंगल पूरी तरह खत्म होते जा रहा है। निश्चित ही इससे कार्यवाही से काले कारोबार करने वाले लोगों में दहशत और भय बनेगा। इस तरह की कड़ी कार्यवाही समय-समय पर वन मंडल कटघोरा को करने की जरूरत महसूस की जा रही है, जिससे जंगल को बचाया जा सके।