Loading...
अभी-अभी:

सिवनी मालवाः नंबर प्लेट की चूक या निजी गाड़ियों से हो गया अधिकारियों का अनुबंध

image

Jun 14, 2019

वीरेन्द्र तिवारी- सिवनी मालवा जनपद कार्यालय में अनुबंधित गाड़ी टैक्सी कोटे की बजाय निजी चलाई जा रही है। जहां एक तरफ तो प्रशासनिक और परिवहन अमला वाहनों को लेकर तमाम नियमों के पालन की बातें करता है। समय समय पर कार्रवाई होती है भले ही वो कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति के लिए हो रही हो लेकिन इन सबके बीच जिले के मुखिया सहित अन्य अधिकारियों के कार्यालयों में गाड़ियों के अनुबंध को लेकर नियमों की अवहेलना की जा रही है। जहां कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह जिस गाड़ी से घूम रहे है वो भोपाल के किसी राजेन्द्र तोमर के नाम से पंजीकृत है, तो वही सिवनी मालवा जनपद में सीईओ के लिए जो गाड़ी अनुबंधित है वो गाड़ी का भी भोपाल के नाम से पंजीयन है।

जनपद कार्यालय में अनुबंधित गाड़ी, टैक्सी कोटे की बजाय निजी

परिवहन विभाग के नियम अनुसार निजी गाड़ियों पर सफेद नंबर प्लेट पर काले रंग से नम्बर लिखे जाने चाहिए तो वहीं टैक्सी कोटे की गाड़ियों की नंबर प्लेट पीले रंग की होनी चाहिए और काले रंग से नंबर लिखे होने चाहिए। जबकि उक्त दोनों ही अधिकारियों की गाड़ियों पर सफेद रंग की नंबर प्लेट लगी हुई है। कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह के वाहन का क्रमांक है एमपी 04 बीसी 0028 जो की राजेंद्र सिंह तोमर भोपाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। वहीं जनपद सीईओ रीना चैहान का वाहन क्रमांक एमपी 04 सीक्यू 7159 जो की दुर्गेश भंडारी भोपाल के नाम पर रजिस्टर्ड है।

जब सरकारी कार्यालयों में पंजीकृत वाहनों के लिए नियम की जानकारी के लिए जिला परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया से बात की तो उनका कहना है सिर्फ टैक्सी कोटे की ही गाड़ी सरकारी कार्यालयों में अनुबंधित हो सकती है और इन गाड़ियों की नंबर प्लेट पीले रंग की होती है। लेकिन जब उन्हें बताया कि जिले के मुखिया के लिए ही अनुबंधित वाहन टैक्सी कोटे का नहीं है तो वे ठिठक गए और कहने लगे कि हो सकता है टैक्सी कोटे की गाड़ी हो, लेकिन नंबर प्लेट सिंपल वाली लगवा रखी हो।