Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ और ओडिसा के बीच अब जमीन विवाद शुरू

image

Jun 21, 2018

छत्तीसगढ और ओडिसा के बीच चल रहा महानदी जल विवाद अभी सुलझा भी नही है कि दोनों प्रदेशों के बीच अब जमीन विवाद शुरु हो गया है, छत्तीसगढ के गरियाबंद और ओडिसा के नुआपाडा जिले की सीमा पर ये विवाद शुरु हुआ है, हालांकि ये विवाद सालों से चल रहा है, मगर दो दिन पहले मामले ने उस समय गंभीर रुप ले लिया जब ओडिसा के सीनापाली के तहसीलदार वहा के किसानों के साथ छत्तीसगढ के गुरजाबहल में जमीन का नापजोख करने आ गये, इस दौरान उन्होंने ना छत्तीसगढ के किसानों की जमीन को अपना बताया बल्कि मौके पर मौजूद गुरजाबहल के किसानों के साथ अभ्रद व्यवहार भी किया, मामले की जानकारी लगते ही 

गरियाबंद जिला प्रशासन भी एलर्ट हो गया, देवभोग एसडीएम निर्भय साहू ने राजस्व विभाग के एक जॉच दल को मौके के लिए रवाना कर दिया है, फिलहाल दोनो ही प्रदेश के किसान और अधिकारी विवादित जमीन को अपना बता रहे है, हालांकि छत्तीसगढ के अधिकारियों ने ओडिसा के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल जरुर खडे किये है, देवभोग एसडीएम का कहना है कि अंतर्राजीय सीमा से जुडा मामला होने के कारण बेहतर होता कि ओडिसा के अधिकारी उनसे संपर्क करते और फिर दोनो प्रदेश के अधिकारी मिलकर मामले को सुलझाते, लेकिन ओडिसा के अधिकारियों ने नियमों का पालन नही किया।