Loading...
अभी-अभी:

फ़ौजी की मौत पर रहस्य, जम्मू के रेलवे स्टेशन से सन्दिग्ध परिस्तिथियों में शव बरामद

image

Jun 21, 2018

जम्मू कश्मीर के रेलवे स्टेशन पर ज़िले के फौज़ी की सन्दिग्ध हालात में मौत हो गयी, जवान ज़िले के खुर्जा तहसील के नगला शेखू का रहने वाला है, जो कि पंद्रह दिन की छुट्टियों के बाद अपनी ड्यूटी पर वापिस गया था। परिजनों का कहना है कि सेना मैं जवान सुलेख की मौत की खबर क्षेत्र के सी. ओ. ने परिजनों को दी।

जवान की मौत की खबर मिलने से घर और क्षेत्र में सन्नाटा छा गया। सूचना के बाद मृतक के मामा सतीश, निवासी नत्थूगढ़ी अपने भांजे के पास जम्मू के लिए रवाना हुए। जिसके बाद मृतक फौजी का शव आज तड़के ही उसके पैतृक गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। शेखू नगला निवासी सुलेख उर्फ बॉबी पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार 7 साल पहले आर्मी में नोकरी पाया था नौकरी के बाद शादी भी हो गयी जो कि फिलहाल ए एस सी में जम्मू कश्मीर में तैनात था। 

फौजी के 2 वर्षीय एक मासूम बेटा है जबकि फौजी की बीबी चार महीने के गर्भ से है, रो रो कर परिजनों की आंखे पथरा चुकी हैं वहीं सुलेख उर्फ बॉबी की बूढ़ी दादी माँ और मां के पास तो जैसे कोई शब्द ही नहीं है। मृतक की पत्नी का कहना है कि 15 दिन की छुट्टी के बाद डयूटी पर गए थे, आये तो वापिस सिर्फ मिट्टी।

मृतक सैनिक के परिवार में कमाने वाला अकेला बॉबी ही खुद था जो अब चला गया, जबकि मौत पर रहस्य बाकी है। फौजी के छोटे भाई अभी फौज की ही तैयारी कर रहे हैं, उनका कहना है कि अफसरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कोई कार्रवाही करने का भरोसा फिलहाल दिया है। मृतक के मासूम बच्चे ध्रुव को तो पता भी नहीं है कि उसके पापा उससे बहुत दूर चले गए हैं दूर भी इतने की जहां से वापिस फिर नहीं आया जाता।