Loading...
अभी-अभी:

कवर्धाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैया अग्रवाल किये गये छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित

image

Dec 1, 2019

प्रदीप गुप्ता - कबीरधाम जिले में नगरीय निकाय चुनाव के ठीक पहले जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बडे ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू ने पत्रकार वार्ता लेकर निष्कासन की घोषणा की। कन्हैया अग्रवाल वन परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के करीबी माने जाते हैं। उनके ज्यादातर कार्यक्रमों में अग्रवाल हमेशा नजर आते रहते हैं। साहू ने अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए बताया कि जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर लगातार बैठकें चल रही हैं।

जिला पदाधिकारियों से दुर्व्यवहार व अनुशासनहीनता का आरोप

27 नवंबर को भी कांग्रेस के नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी चुरावन मंगेश्वर जिला पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे, तभी अचानक कन्हैया अग्रवाल ने बैठक में घुसते हुए जिला अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौच की। यही नहीं इससे पहले भी अग्रवाल द्वारा कई बार जिला पदाधिकारियों से दुर्व्यवहार की बातें कही, जिसकी शिकायत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम से की गई थी। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कन्हैया अग्रवाल पर अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया गया।