Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस सरकार से पूरे प्रदेश के किसान त्रस्त हैं - नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

image

Dec 14, 2019

भूपेन्द्र सिंह - नगरी निकाय चुनाव और छत्तीसगढ़ के धान खरीदी की व्यवस्था और किसानों के साथ सरकार के द्वारा लगातार किए जा रहे विश्वासघात को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रायगढ़ के भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता की और कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से पूरे प्रदेश के किसान त्रस्त हैं। किसानों के खेत का रकबा साजिश के तहत गायब किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की 1 साल की सरकार में जितने अपराध और वादाखिलाफी की है, यह एक रिकॉर्ड है। ऐसे कई मामले है जिसमें सरकार विफल रही है। आपने कभी नहीं सुना होगा कि किसी कलेक्टर के यहां चोरी हुई हो, अभी हाल ही की बात करें तो, राजधानी में रायगढ़ की दो युवतियों की हत्या हुई थी, जिसमें रायगढ़ के चक्रधर नगर थाने में उनके परिजनों ने कंप्लेन किया था, यदि समय रहते पुलिस उचित कार्यवाही करती तो उनकी हत्या नहीं होती।

एक भी वादा पूरा न करने का लगाया कांग्रेस पर आरोप

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जितने भी वादे किए थे, एक भी वादे पूरे नहीं किए हैं। नजूल पट्टा वितरण में गरीबों को लाभ नहीं मिल रहा है। कांग्रेस राज में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। धान खरीदी के मामले में किसान की यह दुर्गति पिछले 70 सालों में नहीं हुई है, जितनी इस सरकार ने की है। किसान और जनता इस चुनाव में कांग्रेस को जवाब देगी। प्रदेश की जनता से अध्यक्ष और महापौर का वोट देने का अधिकार भी इस कान्ग्रेस की सरकार ने छीन लिया है।

बीजेपी में गुटबाजी से किया इंकार

धरमलाल कौशिक से भाजपा की गुटबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है इसका नतीजा इस चुनाव में आप देख लेंगे। हालांकि रायगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी चरम पर है। पिछले नगरीय निकाय चुनाव में गुटबाजी के चलते एक तृतीय लिंग के व्यक्ति को महापौर चुन लिया गया था। वहीं विधानसभा चुनाव में भी गुटबाजी के कारण ही रायगढ़ सीट भाजपा ने हारी थी और वर्तमान नगरीय निकाय चुनाव में भी यही स्थिति निर्मित हो रही है। इस प्रेसवार्ता में धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी, उमेश अग्रवाल, मुकेश जैन, सारंगढ़ की पूर्व विधायक श्रीमती केराबाई मनहर उपस्थित थे।