Loading...
अभी-अभी:

कोरिया : झुमका बांध में अब पर्यटकों के लिए वोटिंग और कैफेटेरिया का शुभारंभ

image

Dec 14, 2019

दिनेश कुमार द्विवेदी : कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के झुमका बांध में अब पर्यटकों के लिए वोटिंग और कैफेटेरिया का शुभारंभ किया गया। अब से यहां के लोगों को बड़े शहरों की तर्ज पर मैकेनाइज्ड स्पीड वोट और कैफेटेरिया का आनंद मिलेगा। वोटिंग में पर्यटकों को झुमका डैम से ऑक्सीजोन तक घुमाया जाएगा।

वोटिंग और कैफिटेरिया का उद्घाटन करते हुए झुमका डैम से भरतपुर सोनहत के विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने कहा कि निसंदेह वोटिंग की सुविधा होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा झुमका बांध में बोटिंग की सुविधा तत्कालीन कलेक्टर रितु सेन के समय आरंभ हुई थी। अब इसे और विस्तृत रूप देना है ताकि स्थानीय के अलावा बाहर के भी पर्यटक आ सके। उन्होंने इस प्रांगण के आसपास और सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए साथ ही वोटिंग तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग को दुरुस्त करने का भी आश्वासन दिया युवाओं की मांग पर गुलाब कमरों ने  ही 49.99 लाख स्वीकृत करते हुए वाटरफॉल बनाए जाने की घोषणा भी कर दी।इसके बाद लाइफ जैकेट पहनकर राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने अपने साथियों के साथ झुमका बांध में काफी देर तक वोटिंग का आनंद लिया।