Loading...
अभी-अभी:

बालोदः मंत्री द्वारा थाना भवन का लोकापर्ण, अन्य मंत्री व विधायक भी रहे उपस्थित

image

Nov 6, 2019

सुरेन्द रामटेके - प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू बालोद जिला के तहसील मुख्यालय गुरूर में 40 लाख रूपए लागत से निर्मित नवीन थाना भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवीन थाना भवन परिसर में अमरूद के पौधे लगाए और लोगों को वृक्षारोपण एवं उसकी सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया व क्षेत्रिय विधायक संगीता सिन्हा, मौजूद थे।

बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और सही व गलत के प्रति जागरूक करने की अपील

गृह मंत्री श्री साहू ने इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए जन जागरूकता जरूरी है। उन्होंने पालकों को भी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और सही व गलत के प्रति जागरूक करने की अपील की। मंत्री श्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अल्पकालीन कृषि ऋण माफी, पच्चीस सौ रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदी, छोटे भू-खण्डों की खरीदी बिक्री में छुट, बिजली बिल हाफ आदि से लोगों को राहत मिली है। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधायक संगीता सिन्हा की मांग पर गुरूर क्षेत्र की प्रसिद्ध देऊर मंदिर को विकसित करने दस लाख रूपए की घोषणा की। उन्होंने विधायक की मांग पर सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।