Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनावी मैदान में उतरने के लिए दावेदारो की लंबी लिस्ट जारी

image

Aug 8, 2018

निशा मशीह - विधानसभा चुनावी मैदान में उतरने के लिए दावेदारो की लंबी लिस्ट नजर आ रही हैं और अकेले कांग्रेस में 29 उम्मीदवारों ने अपने अपने फार्म भर कर दावेदारी को आगे किया है इसे लेकर कांग्रेस के अंदर मची खलबली खुलकर सामने आ रहे हैं पहली बार अकेले रायगढ़ विधानसभा सीट से जिस प्रकार एक के बाद एक दावेदार ने फार्म भरा है उससे यह बात साफ हो जाती है कि इस बार पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी चुनाव से पहले ही दिखने लगी है भले ही इस घमासान को पार्टी के पदाधिकारी सिरे से खारिज कर रहे हो।

योग्य होने पर हाईकमान देगा टिकट

लेकिन रायगढ़ विधानसभा सीट से फार्म भरने वालों की संख्या देख कर यह स्पष्ठ हो जाता है कि चुनाव से पहले पार्टी की गुटबाजी चरम सीमा पर है इस मामले में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सफाई देते हुए नजर आते हैं कि इतनी बड़ी संख्या में दावेदारों का सामने आना बताता है कि पार्टी को जीताने के लिए कार्यकर्ता उत्साहित हैं और ऐसे में इसे गुटबाजी की नजर से देखना गलत है उनका कहना है कि हाईकमान की दिशा निर्देश के बाद चुनाव लडऩे वालों के फार्म भरवाए जा रहे हैं और जो योग्य होगा उसे हाईकमान टिकट देती है।

17-18 दावेदारों ने किये फार्म जमा

रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दावेदारों ने पूरी गुटबाजी को सामने ला दिया है शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कहते हैं कि बड़ी संख्या में चार दिनों के भीतर दावेदारों के फार्म आए हैं और इनमें से 17-18 दावेदारों ने फार्म जमा करवा दिए हैं और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन जमा करने के नियमों पर बकायदा अमल किया जा रहा है चुंकि हाईकमान के दिशा निर्देश के बाद यह प्रक्रिया अपनायी गई थी और पूरी लिस्ट समय समाप्ति के बाद भेज दी जाएगी और जो हाई कमान का निर्णय होगा वही सर्वमान्य होगा निगम के सभापति कहते हैं कि लंबे समय से बतौर पार्षद जीत का परचम लहराते आ रहे हैं और ऐसे में जनता उन्हें पसंद भी कर रही है।