Loading...
अभी-अभी:

टीएस और भूपेश की टिकट फाइनल, ब्लॉक कांग्रेस से बड़े नेताओं के सिंगल आवेदन हुए जमा

image

Aug 8, 2018

रूपेश गुप्ता : कांग्रेस की पहली लिस्ट नहीं आई है लेकिन कई सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए हैं। कांग्रेस ने कहा है कि इस बार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से आए नामों पर ही चुनाव लड़े जाएंगे। इस लिहाज़ से अंबिकापुर से नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, पाटन से प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, साजा से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे, कोटा से उप नेता प्रतिपक्ष कवासी लकमा, खरसिया से यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल की उम्मीदवारी तय है।

ब्लॉक कांग्रेस से इन सीटों पर इन बड़े नेताओं के सिंगल आवेदन जमा हुए हैं ख़बर है कि दुर्ग शहर से भी पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा ने अकेले आवेदन किया है। बड़े नेताओं में सिर्फ चरणदास महंत ने कोई आवेदन जमा नहीं किया है। रायपुर की चार सीटों के लिए 100 से ज़्यादा दावेदारों ने फॉर्म जमा किया है जिसमें उत्तर से कई दिग्गज दावेदार हैं। बीजेपी के सबसे बड़े गढ़ रायपुर दक्षिण से लड़ने का साहस कोई बड़ा नेता नहीं जुटा पाया है।

मेयर प्रमोद दुबे के दक्षिण से दावे की चर्चा थी लेकिन आखिरी समय में उन्होंने सबसे आसान रायपुर उत्तर की सीट चुनी बाकी दो सीटों के बीजेपी विधायक प्रदेश में मंत्री है। रायपुर में सबसे कम आवेदन ग्रामीण से आए हैं, जहां सत्यनारायण शर्मा के अलावा छ: और दावेदारों ने अपनी किस्मत दांव पर लगाने का फैसला किया है जबकि सबसे ज़्यादा दावेदार रायपुर दक्षिण से आए हैं यहां से 36 दावेदार सामने आ चुके है। इसी तरह पश्चिम से 33 दावेदारों ने अपना भाग्य आज़माने का फैसला किया है। धमतरी से 52 आवेदन आने की खबर है जिसमें मौजूदा विधायक गुरुमुख सिंह होरा शामिल हैं।