Loading...
अभी-अभी:

मलेरिया मुक्त अभियान के तहत मैदानी कर्मचारी पूरे जोर-शोर से डटे

image

Feb 6, 2020

कोंडागांवः जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन में 14 जनवरी से 15 फरवरी तक जिले में चल रहे मलेरिया मुक्त अभियान के तहत मैदानी कर्मचारी पूरे जोर-शोर से डटे हुए हैं। इस संबंध में जिले की जानकारी देते हुए डॉ. एस टोपो जिला मलेरिया अधिकारी व जिला मलेरिया कंसल्ट अधिकारी इमरान खान ने बताया कि जिला के कोंडागांव, फरसगांव, माकड़ी, एवं केशकाल इन चार विकासखंडों के उप स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 51 गाँवो में बस्तर मलेरिया मुक्त अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ स्वास्थ्य संयोजक एवं कर्मचारियों द्वारा गांवों के प्रत्येक घरों के सभी सदस्यों का युद्ध स्तर पर जाँच की जा रही है। साथ ही मलेरिया से बचाव के उपायों एवं सावधानियों के बारे विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। जिसके तहत मच्छरदानी लगाने अपने आस-पड़ोस में पानी जमा न होने देने एवं घरो के आस-पास साफ-सफाई रखने की अपील के साथ ही बीमार पड़ने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श एवं रक्त जांच करवाने की समझाईश तथा ग्रामीणों को मलेरिया मुक्ति की शपथ दिलायी जा रही है।

अभियान के दौरान मच्छर पनपने की जगहों की साफ-सफाई और दवाई का हो रहा छिड़काव

इस अभियान के दौरान मच्छर पनपने की जगहों की साफ-सफाई और दवाई के छिड़काव के साथ ही लोगों को मच्छरदानी के उपयोग के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। एनिमिया व कुपोषण दूर करने तथा त्वरित उपचार के लिए मलेरिया की दवाई के सेवन से पूर्व लोगों को रेडी-टू-ईट खाद्य सामग्री, स्वसहायता समूहों और जिला प्रशासन के सहयोग की जानकारी भी दी जा रही है। इसके साथ साथ कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है खून की जाँच कराये, के साथ स्वछ्ता संबंधी जानकारी ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन, रैली निकाल कर जागरूक कर रहे मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान बनाने स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमला लगे हुए हैं।

मलेरिया जाँच के दौरान 482 लोगों का ब्लड पॉजिटिव

विदित हो कि यह अभियान 14 जनवरी से 15 फरवरी तक चलना है। इस अभियान के तहत अभी तक 9644 घरों का परीक्षण में 41840 सदस्यों व गर्भवती माताओं का मलेरिया जाँच किया गया, जिसमें 482 लोगों का पॉजिटिव पाया है। जिसका तत्काल मलेरिया की एसीटी खुराक के साथ उपचार प्रारम्भ किया गया। अभियान को सफल बनाने में चारों विकासखंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एल जुर्री फरसगांव, डॉ डीके बिसेन केशकाल, डॉ आरके सिंह कोंडागाँव व माकड़ी के साथ मार्गदर्शन में स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ स्वास्थ्य संयोजक भूपेश नायक, द्रुपत राज सेठिया, बृजलाल नाग, आरएल कोर्राम, सुपरवाइजर हरीश जायसवाल सहित अन्य स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी डटे हुए है।