Feb 6, 2020
धमतरीः बुधवार की रात करीब 9 बजे सिहावा चौक में एक्टिवा सवार तीन युवक सिग्नल तोड़ भाग रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोका और गाड़ी को किनारे खड़े करने कहा, इस पर युवक गाड़ी को किनारे खड़े कर वहां से फरार हो गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो वे दंग रह गए। गाड़ी में करीब 15 बोतल से ज़्यादा देशी शराब थी।
वाहन समेत दो युवकों को भी लिया गया हिरासत में
एक्टिवा वाहन क्रमांक CG 05 AA 7156 में सवार होकर ये तीनों युवक रायपुर रोड की तरफ से आ रहे थे। सिहावा चौक सिग्नल बन्द होने के बाद भी नहीं रुके और अपनी गाड़ी आगे बढ़ाकर भागने लगे। जिस पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी तरह रोक पाए। उक्त वाहन में शराब मिलने पर तत्काल सिटी कोतवाली में सूचना दी, जिस पर एक्टिवा वाहन समेत दो युवकों को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस युवको को थाने लाकर पूछताछ कर रही हैं। उक्त कार्यवाही में एएसआई. सुरेश नेताम, अशोक तिवारी, संतेर सोरी, मिथलेश खापर्डे, महेंद्र कोसरिया की अहम भूमिका रही।