Loading...
अभी-अभी:

नकाबपोश लुटेरों ने परिवार के लोगों को बनाया बंधक, 6 लाख रूपए की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात किए पार

image

Dec 7, 2018

अजय गुप्ता : कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में एक के बाद एक हो रही चोरी व लूट की वारदात थमने का नाम नही ले रही है। आज शुक्रवार की अलसुबह लगभग 4 बजे अज्ञात नकाबपोश लुटोरों ने बैकुण्ठपुर पैलेस के पीछे ज्ञानकुंज स्कूल के नजदीक रहने वाले जगदीश शिवहरे के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर 6 लाख रूपए की नगदी के साथ ही सोने चांदी की जेवरात ले गए। 

बैकुण्ठपुर के ज्ञानकुंज स्कूल के नजदीक रहने वाले गल्ला कारोबारी जगदीश शिवहरे रोजाना की तरह अपने घर पर थे। इस दौरान 4 अज्ञात नकाबपोश लुटेरे उनके घर में घुसे। अज्ञात लोगों के घर में घुसने पर घर में मौजूद तीनों लोग जाग गए तब लुटेरों ने उन्हें बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए आलमारी में रखे 6 लाख रूपए की नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात लूट लिए। लगभग आधे घंटे तक नकाबपोश इस वारदात को अंजाम देने के बाद घर से निकल भागें। लुटेरों के जाने के बाद परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच गए। उन्होने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं की जाच कर रही है। स्थानीय पुलिस के साथ ही अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों को बुलाकर निरीक्षण किया जाएगा। बहरहाल एक सप्ताह पूर्व शहर के ग्रामीण बैंक में हुई चोरी और उसके बाद हुई इस लूट की घटना से शहरवासी दहशत में हैं।