Loading...
अभी-अभी:

खरगोन से रिश्वत लेकर इंदौर आ रही जनजाति कार्य की सहा. उपायुक्त, कार से मिले 1.60 लाख

image

Dec 7, 2018

अमित निगम : रतलाम लोकायुक्त पुलिस ने जनजाति कार्य विभाग खरगोन की सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर को इंदौर के पास रिश्वत के 1.60 लाख रु. के साथ गिरफ्तार किया। वह खरगोन में किसी से रिश्वत लेने के बाद कार से इंदौर आ रही थीं। डामाेर की अनुपातहीन संपत्ति का भी पता चला है। इस कार्यवाही के बाद इधर देर रात तक रतलाम में चली घर पर छापे की कार्यवाही।
बता दें कि रतलाम स्थित शकुंतला डामोर के घर पर लोकायुक्त छापा लोकायुक्त पुलिस ने डामोर के आसाराम नगर स्थित निवास पर शाम 7.45 बजे लोकायुक्त इंदौर के डीएसपी दिनेश पटेल ने छापा मारा। टीम ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ के साथ दस्तावेज भी चेक किए। पटेल ने बताया डामोर के पति सैलाना के स्कूल में व्याख्याता हैं। एक बेटा डॉ. विजेंद्र रतलाम मेडिकल कॉलेज में पदस्थ है। दूसरा बेटा जयंत उज्जैन में सब इंस्पेक्टर हैं। ये कार्यवाही गुरुवार देर रात जारी रही श्रीमती डामोर पर पेटलावद में भी भ्रस्टाचार के प्रकरण चल रहे हैं।