Loading...
अभी-अभी:

जिला प्रशासन स्वीप अभियान के अंतर्गत युवाओं ने दिया मतदाता जागरुगता का संदेश

image

Oct 8, 2018

शशि देवागंन - राजनांदगांव शहर के दिग्विजय स्टेडियम में मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन के द्वारा स्वीप अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर मानव श्रृंखला बनायी गई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सहित आमजनों को स्वयं मतदान करने और दूसरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अभियान को 18 वर्ष से सभी युवाओं को अपना मतदान करने और अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आसपास के लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित कर मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।

लोगों को मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित

वहीं इस मतदान अभियान मे युवती ने भी शपत लेते हूए अपना सहि मतदान करने के साथ साथ आस पास के लोगो को सही मतदान कर सही नेता चूने ताकी वो नेता देश की गौरव को बना कर विकास शील देश बना सके। जिले मे इस बार महिला मतदान के साथ युवा मतदान की संख्या मे बढ़ी है और अचार सहिता लगने के पहले से ही जिला प्रशासन सभी राजनितिक पार्टी, मिडिया और हर वर्ग से मिटिंग लेकर कर चुकी है और जिला प्रशान ने स्वीप अभियान के अंतर्गत आज दिग्विज स्टेडियम मे मतदान अभियान का कार्यक्रम के द्वारा रेडी-टू-वोट कार्यक्रम चलाकर शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

राजनांदगांव के कलेक्टर ने दिलाई शपथ

इस मतदान कार्यक्रम मे नगर निगम के सफाई कर्मचारी, आगनबाडी कार्यकताए, काँलेज के छात्र-छात्राएं, समाज सेवक सहित अधिकारी कर्मचारियो सहित शहर के 5000 नागरिको ने मानव श्रृखंला बनाकर अपना सहित मतदान करने और आस-पास के लोगो को मतदान करने के लिए जागरूकता के लिए आयोजित इस मतदान शपथ ग्रहण समारोह में एक साथ 5 हजार लोगों को राजनांदगांव के कलेक्टर ने शपथ दिलाई।