Loading...
अभी-अभी:

राशन की ऑनलाइन सेवा उपभोक्ताओं की बनी मुसीबत, जानिए पूरी खबर

image

Oct 8, 2018

मुकुल शुक्ला : खाद विभाग की आॅनलाइन सेवा और सरकार के आए दिन नियम के कारण गरीब जनता को खासा परेशान होना पड़ रहा है शासकीय उचित मूल्य दुकान जरुआ खेड़ा के अंतर्गत 1265 राशन कार्ड धारी है जिसमें से 3 दिन में लगभग 200 लोगों को राशन मिल पाया है लेकिन सोमवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आईं जिसमें बीमार वृद्ध महिलाओं को मजबूरी मे राशन लेने हाथ ठेले पर बैठाकर ले जाना पडा जिसमें बीमार वृद्धा को काफी परेशान होना पडा और इसके बाद भी वृद्ध महिला को राशन नही मिला।

बीमारी से ग्रस्त वृद्ध महिला सुहागरानी चडार मुहाल नयाखेडा की रहने वाली है वह अपने बेटी के परिवार के साथ रहती है जिसका परिवार भी मजदूरी से चलता है दो दिन से राशन दुकान पर वृद्ध की बेटी श्री बाई राशन लेने जा रही थी लेकिन राशन दुकान पर राशन कार्ड धारी के अंगूठे के निशान के बगैर राशन नही दिया गया। वृद्ध महिला के बीमार होने के बावजूद भी राशन नही दिया गया जिसके बाद श्री बाई अपने पति के साथ किराऐ का ठेला लेकर वृद्ध महिला को बैठाकर राशन दुकान पर ले जाने को मजबूर हो गई। जिसके बाद काफी परेशानी उठाने के बाद राशन दुकान पर पहुंची लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी बीमार महिला के मशीन में अगूठे का निशान नही मिलने से राशन नही मिला पाया वहीं लगातार बरसात के चलते महिला का घर भी गिर गया था लेकिन अब तक महिला को किसी प्रकार की सहायता नही मिली।