Loading...
अभी-अभी:

वाट्सपग्रुप सर्वदलीय मंच ने जनसहयोग से राशि एकत्रित कर सरकारी अस्पताल को सौंपा मुक्तांजली शव वाहन

image

Oct 20, 2018

संदीप सिंह ठाकुर : लोरमी में वाट्सपग्रुप ने सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाई उसे जिसने भी सुना सभी ने जमकर तारीफ की, जी हां लोरमी का एक वाट्सपग्रुप सर्वदलीय मंच जिसने जनसहयोग से राशि एकत्रित कर लोरमी के सरकारी अस्पताल को मुक्तांजली शव वाहन सौंपा। सर्वदलीय मंच के नाम से एक वाट्सग्रुप में पिछले दिनों मृतकों को शव वाहन नही मिलने पर निजी वाहन कुछ किलोमीटर का हजारों रुपये लेने के विषय पर बहस हुई जिससे दुखी गरीबो परिवार को बहुत परेशानी होती थी। 

व्हाट्सअप की चर्चा रंग लाई और सभी सदस्यों ने अपना अपना सहयोग राशि दिया औऱ 3लाख एकत्रित कर शव वाहन् खरीद कर अस्पताल को गरीबो की सेवा के लिए दिया। मुक्तांजली वाहन गरीबो के निशुल्क उपलब्ध रहेगा। इस पहल के बाद लोरमी का ये वाट्सग्रुप बहुत चर्चा में है और इस ग्रुप ने आदर्श बताया कि केवल राजनीति कीचड़ उछालने के लिए सोशल मीडिया नही है बल्कि इसे सामाजिक कार्य भी किये जा सकते हैं। वही बतादें सर्वदलीय मंच के सदस्यों द्वारा समाज हित को देखते हुए नगर में स्वच्छता अभियान व रक्तदान सहित अन्य सामाजिक कार्य भी किया जाता है।