Loading...
अभी-अभी:

मुस्लिम समुदाय ने लिया निर्णय, कोरोना के चलते सादगी पूर्ण ढंग से मनायी जायेगी ईद

image

May 13, 2020

दिलशाद अहमद : वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से देश में लगातार जारी प्रयासों के बीच नगर का मुस्लिम समाज भी रोजे की अदा की जा रही नमाज में अल्लाह से कोरोना वायरस का अंत करने की दुआ कर रहा है। मुस्लिम समुदाय के अनुसार वे पहले भारतीय हैं, उसके बाद मुसलमान। वे कोरोना के खिलाफ जारी जंग में पूरी ईमानदारी से देश के साथ खड़े हैं।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लिया निर्णय
सूरजपुर -विश्रामपुर समेत आसपास के क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संयुक्त रूप से मुस्लिमों के पावन पर्व ईद को सादगी पूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया है। कोरोना के लगातार बढ़ते कहर के बीच नगर की जामा मस्जिद तबलीगी मरकज समेत अंजुमन फलाहुल मुस्लिमीन कमेटी, गौसिया अंजुमन कमेटी व अंजुमन इशाअतुल इस्लाम कमेटी जयनगर, अंजुमन गुलशन ए मुस्तफा कमेटी सतपता एवं अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमेटी कुम्दा के कमेटी सदस्यों के बीच हुई बातचीत में तेजी से बढ़ते कोरोना कहर पर चिंता जाहिर की गई है। 

शहीद कोरोना फाइटर्स को श्रद्धांजली देगा मुस्लिम समाज
चर्चा के दौरान कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लेते हुए ऐलान किया गया कि समस्त मुस्लिम धर्मावलंबी इस बार कोरोना के खिलाफ जारी जंग में शहीद कोरोना फाइटर्स को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने ईद का पावन पर्व सादगी पूर्ण ढंग से मनाएंगे। नए कपडे,गहने सहित अन्य सामान ना खरीदकर उसी पैसे का उपयोग वे गरीबों की मदद के लिए करेंगे।

मुस्लिम समाज की इस पहल की हर जगह हो रही तारीफ
मुस्लिम समाज की इस शानदार पहल की सभी तरफ तारीफ़ हो रही है। स्थानीय लोग भी मुस्लिम समाज की इस पहल की सराहना कर रहे हैं। भारत देश की सबसे बड़ी ताकत है हमारा लोकतंत्र, ऐसे में मुस्लिम समाज की यह पहल निश्चित ही लोकतंत्र को मजबूत करने की ओर एक बड़ा कदम है। जब पूरा समाज इस वैश्विक महामारी से साथ मिलकर लड़ेगा तो जल्द ही हम इस महामारी पर काबू पा लेंगे।