Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः नक्सली वारदात, पोकलेन मशीन समेत 15 हाईवा ट्रक किया आग के हवाले

image

Jul 12, 2019

सुनील पासवान- बलरामपुर जिले के सरहद से लगे झारखंड में बीती रात माओवादियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है जिससे इलाके में खौफ फैल गया है। सशस़्त्र माओवादियों ने झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया है और एक पोकलेन मशीन समेत 15 हाईवा ट्रक को आग के हवाले कर दिया। सभी हाइवा ट्रकों में कोयला लोड था और वहां रेलवे ट्रैक का काम चल रहा था। एसपी ने बताया की आगजनी करने के बाद माओवादियों ने वहां फायरिंग भी किया था। इस घटना के बाद झारखंड पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और उन्होंने विवचेना शुरु कर दिया है।

पुलिस अलर्ट, एसपी ने किया 5 थानों को अलर्ट घोषित

घटना सरहद पर होने के कारण बलरामपुर पुलिस भी अब अलर्ट हो गई है और एसपी ने 5 थानों को अलर्ट घोषित कर दिया है। एसपी ने सामरी, चांदो, कुसमी और करौंधा के साथ ही बन्दरचुआं और सबाग में स्थित सीआरपीएफ को भी अलर्टे कर दिया है। एसपी ने बताया कि बार्डर को पूरी तरह सील कर दिया है ताकि नक्सली इस ओर न घुस सकें। वहीं सीआरपीएफ, सीएएफ और जिला बल की टीमें लगातार इलाके की सर्चिंग में जुट गई हैं। एसपी ने बताया कि बुडापहाड़ में नक्सलियों का कैंप है और वहां पर नवीन, मिथलेस और अन्य नक्सली सक्रिय हैं। एसपी ने अंदेशा जताया है कि इसी संगठन के द्वारा दहशत फैलाने के लिए ऐसा किया गया है।