Loading...
अभी-अभी:

नक्सली र्मोचे पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात एक्षन टीम का कमाण्डर ढेर

image

Jul 1, 2018

नक्सल मोर्चे पर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है गोगुण्डा और गादीरास क्षेत्र में कुख्यात स्माल एक्षन टीम का कमाण्डर जग्गू उर्फ वेको बुधरा को पुलिस ने कल शाम फूलबगड़ी के मुलेर के पास हुए मुठभेड़ में मार गिराया है घटना स्थल से जवानों ने 315 बोर रायफल, भरमार बंदूक, क्लेमोर माईंस समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है जग्गू उर्फ वेको बुधरा दो माह पूर्व जिला मुख्यालय के सोढ़ीपारा में हुए बड़ेसटटी सरपंच कलमू हुंगा हत्याकार्ड का मास्टर माईड था पंचायत सचिव से पैसे लेकर सरपंच की हत्या की साजीष रची थी इसके अलावा सुकमा जिले के केरलापाल और गादीरास इलाकें मे घटित 20 से ज्यादा नक्सली घटनाओं में शामिल था। 

रविवार को पुराना एसपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने कहा कि शनिवार को फूलबगड़ीह थाना क्षेत्र से डीआरजी एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सली विरोधी अभियान के लिए ग्राम ईत्तालंका, बड़ेमगुड़ा, सिंगनपारा, गंधारपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी शाम करीब 6.30 बजे ग्राम गंधारपारा के पास जंगल में घात लगाये नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायंरिंग कर दिया। जवाबी कार्यवाही में जवनों ने भी नक्सलियों का जमकर सामना किया। पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले। दोनो ओर से करीब आधे घंटे तक फायरिंग हुई, मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग करने पर एक नक्सली शव समेत हथियार बरामद हुआ।

मौके से ये सामान हुआ बरामद
घटना स्थल से जवानों ने 315 बोर रायफल, 2 नग जिंदा राउण्ड, एक भरमार बंदूक, एक क्लेमोर माईंस रिमोट, बैटरी, 303 रायफल का 4 जिंदा राउण्ड, 5 जिलेटिन राॅड, 23 नग डोटोनेटर, 5 मीटर कोर्डेक्स वायर, 4 नग एलएलआर के खाली खोखो, इंसास रायफल के 3 खाली खोखे, एके 47 के 3 नग खाली खोखे, नक्सली वर्दी एक नग, रेडिया एक नग, आईईडी सर्किट एक नग, दवाईयाॅ, नक्सल साहित्या समेत बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद हुई।