Loading...
अभी-अभी:

नक्सली सरेंडर कर दें नहीं तो हमारे जवान उन्हें समाप्त करने के लिए तैयार हैं : डॉ रमन सिंह

image

Aug 3, 2018

हेमंत शर्मा - सीएम ने नक्सलियों को दो टूक शब्दों में सरेंडर करने के लिए कह दिया है उन्होंने कहा कि अब बीच का रास्ता बंद हो चुका है नक्सली सरेंडर कर दें नहीं तो हमारे जवान उन्हें समाप्त करने के लिए तैयार हैं जब तक राज्य का आखरी नक्सली सरेंडर नहीं करता या मारा नहीं जता तब तक सैनिक आपरेशन इसी आक्रमकता से जारी रहेगा नक्सलियों को सरेंडर के लिए चुनौति देने के साथ ही सीएम ने नक्सलवाद के खात्मे के लिए आदिवासियों को आगे आने का आह्वान किया  है उन्होंने कहा कि हमने नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प लिया है।

नव आरक्षकों के दीक्षांत परेड के कार्यक्रम में दिया बयान

पुलिस बल की क्षमता और उनकी संख्या बढ़ाई गई है अर्धसैनिक बल लगाए गए हैं नक्सल समस्या के समाधाने के लिए आदिवासी भाईयों के आगे आने की जरुरत है बस्तर से नक्सलवाद खात्मे के लिए बस्तरिया बटालियन का भी गठन किया है अब छत्तीसगढ़ शांति की दिशा में आगे बढ़ रहा है मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नक्सलवाद को लेकर यह बयान नव आरक्षकों के दीक्षांत परेड के कार्यक्रम में दिया।

14 जिलो में फैल गए नक्सलि

वही मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब कांग्रेस ने सीधे मुख्यमंत्री पर हमला बोला है कांग्रेस ने नक्सलियों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए यह कहा है कि इससे स्पष्ठ हो जाता है कि अभी तक सरकार का सरंक्षण नक्सलियों को मिलता रहा है पहले 3 ब्लॉकों में नक्सली हुआ करते थे आज 14 जिलो में फैल गए है चुनाव का वक्त आ गया है इसलिए सरकार जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे है क्या इतने दिनों तक सरकार प्रयास नही कर रही थी मुख्यमंत्री द्वारा आज दिए गए आज बयान से इतना तो साफ नजर आता है कि सरकार अब नक्सलियों से बातचीत के बजाय उनसे सीधे लड़ाई लड़ने की फ़िराक में है हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या को सरकार खत्म कर पाती है।