Loading...
अभी-अभी:

सरकारी स्कुलो में शिक्षको की ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए दिया गया बायोमैट्रिक टेबलेट शिक्षा विभाग की परेशानी का बना सबब

image

Aug 3, 2018

चंद्रकांत देवांगन - जिले के सरकारी स्कुलो में शिक्षको की ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए दिया गया बायोमैट्रिक टेबलेट शिक्षा विभाग की परेशानी का सबब बनता जा रहा है बीते कुछ दिनों से शिक्षा विभाग में लगातार शिकायते आ रही थी की टेबलेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए जब शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा अंगूठा लगाया जा रहा है उस दौरान टेबलेट में अश्लील साईट खुलने लग रही है दुर्ग जिले के दर्जनों स्कुलो में भी ऐसा ही मामला सामने आता दिखा जिसमे हनोदा, मोरिद, बेल्हारी, वृन्दानगर, आदर्श कन्या स्कुल, करंजा भिलाई प्राथमिक शाला जैसे स्कुल शामिल है जहाँ पर टेबलेट पर थम्ब इम्रेसन के दौरान अश्लील साईट खुलने लगी है।

जाँच के दिये गये आदेश

जिसके बाद महिला शिक्षिका इस टेबलेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने से घबराने लगी जिसके बाद मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गयी वही उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जाँच के आदेश दिए साथ ही इस तरह की समस्या को तत्काल निराकृत करने का भी आदेश दिया उन्होंने फ़िलहाल अब इस मामले में एक सप्ताह के लिए टेबलेट के उपयोग पर रोक लगा दी है वही टेबलेट सप्लाई करने वाली कम्पनी के इंजीनयर का कहना था की साईट खुलने जैसी बात तो नही है पर टेबलेट में नोटिफिकेशन जरुर आ रहा था जिसको अब ठीक किया जा चूका है ।

विभाग निगरानी रखेगा बरक़रार

शिक्षको की उपस्थिति की निगरानी करने वाला टैबलेट खुद एक समस्या बन चूका है इससे निजात पाने विभाग ने प्रयास तो किया है पर भविष्य में इस तरह की घटनाये न हो इसके लिए विभाग को भी अपनी निगरानी बरक़रार रखनी होगी की कही टेबलेट का उपयोग उपस्थिति जांचने के अलावा किसी अन्य कार्यो क लिए इस्तेमाल न हो।