Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

image

Jul 29, 2019

अशोक तिवारी- नगरनार थाना क्षेत्र के तिरिया माचकोंट के जंगल में हुए कल पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने 7 नक्सली को मार गिराया। मारे गये नक्सली में 3 महिला व 4 पुरुष नक्सली शामिल हैं। पुलिस ने घटना स्थल से सर्चिंग के दौरान 1 इंसास, 4 थ्री नॉट थ्री और दो भरमार बंदूक के साथ बडी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद किया है। वहीं पुलिस ने इस मुठभेड़ में विशाखापटनम एरिया में सक्रिय नक्सलियों के सप्लायर सोमलु व एक मिलट्री कमांडर महिला नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की है। बस्तर आईजी ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को पिछले कुछ दिनों से तिरिया माचकोट के जंगल में नक्सली मुवमेंट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम को इस एऱिया में सर्चिंग के लिए भेजा गया था।

वर्दीधारी नक्सली टेंट लगाकर किसी बडी वारदात को अंजाम देने के लिए कर रहे थे बैठक

जवानों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि कल दोपहर बड़ी संख्या में वर्दीधारी नक्सली टेंट लगाकर किसी बडी वारदात को अंजाम देने के लिए बैठक कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस को आता देख नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। लगभग 1 घंटे तक दोनों ओर से चली गोली बारी में पुलिस ने 7 नक्सलियों को मार गिराया। बस्तर आईजी ने दावा किया कि इस मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सली मारे गये हैं। जिनमें कुछ शवों को नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गये। जबकि पुलिस ने घटनास्थल में 7 नक्सलियों के शव बरामद कर लिये। आईजी ने बताया कि मारे गये नक्सलियों में 3 की शिनाख्त हो पायी है, जिसमें एक महिला नक्सली का नाम शांति है जो कि एरिया कमांडर थी और काफी लंबे समय से बीजापुर और सुकमा एरिया में सक्रिय थी। वहीं एक नक्सली आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम एरिया में सक्रिय था और नक्सलियों के सप्लायर टीम का सदस्य था, जो उडीसा, आंध्रा, तेंगलाना औऱ छत्तीसगढ में सप्लायर का काम करता था। एक अन्य नक्सली मिलट्री एरिया की कमांडर थी, जो कि तीन राज्यों में काफी लंबे समय से सक्रिय थी और अन्य चार नक्सलियों की शिनाख्ती में पुलिस जुटी हुई है।

इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है

आईजी ने बताया कि मौके पर लगातार सर्चिंग जारी है। कल मुठभेड़ में मौजूद एक पुलिस पार्टी वापस नहीं पंहुची है। उनके आने के बाद ही मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी मिलने की बात आईजी ने कही है। आईजी ने बताया कि नक्सली अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे और पुलिस पर युबीजीएल से हमला कर रहे थे। हालांकि इससे पुलिस को कोई हताहत नहीं हुई लेकिन घटनास्थल में बडी मात्रा में युबीजीएल से ग्रेनेड दागे गये हैं। जिससे कि मौके पर कई गढ्ढे हो गये हैं। आईजी ने बताया कि नगरनाऱ क्षेत्र में एनएमडीसी का स्टील प्लांट निर्माणाधीन है चूंकि तिरिया के जंगलों से ही शबरी नदी से नगरनार तक पंप हाउस का काम चल रहा है, इसलिए इस इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लगातार इस इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है, ताकि नक्सली किसी भी बडी वारदात को अंजाम न दे पाये। फिलहाल पुलिस मारे गये अन्य चार नक्सलियों के शिनाख्ती में जुटी हुई है।