Loading...
अभी-अभी:

अल्पवर्षा बनी सरकार के लिए चिंता का विषय, हर 15 दिन में हो रही बारिश की समीक्षा

image

Jul 29, 2019

सुदीप उपाध्याय : छग में इस साल बरसात नहीं होना न सिर्फ किसानों के लिए बल्कि अब सरकार के लिए भी चिंता का सबब बनती जा रही है।अपने निजी काम से उत्तरप्रदेस के बनारस जा रहे छग के कैबीनेट मंत्री टीएस सिंहदेव आज बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में सड़क मार्ग द्वारा पहुंचे,वाड्रफनगर पहुंचने के बाद टीएस सिंहदेव वहां के विश्राम गृह में थोडी देर के लिए रुके और वहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात किया।

नगरीय चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश
टीएस सिंहदेव ने वहां कार्यकर्ताओं में नगरीय चुनाव के लिए जोश भरा फिर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की छग के कई जिलों में अभी तक अच्छी बरसात नहीं हुई जो सरकार के लिए भी चिंता का सबब बन गई है। उन्होंने कहा की सभी जिलों में सरकार के प्रतिनिधि को इसके लिए नियुक्त कर दिया गया है जो इस पर निगरानी रख रहे हैं।

पर्यावरण में वैश्विक स्तर पर बदलाव
टीएस सिंहदेव ने कहा की पानी पहले 15 जून तक गिर जाता था लेकिन अब 15 जुलाई तक भी पानी नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा की पर्यावरण में वैश्विक स्तर पर जो बदलाव हुआ है उसका असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा की हर गांव में निगरानी रखने के निर्देश दे दिए गए हैं,वहीं कैबीनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया की सरकार की नजर हर जिले में है।

हर 15 दिन में वर्षा की समीक्षा
उन्होंने बताया की हर 15 दिन में वर्षा की समीक्षा सरकार कर रही है,आखिरी समीक्षा 19 जुलाई को की गई है इसमें उन्होने बताया की 19 तारीख तक छग के 3 जिलो में 60 फीसदी से कम पानी गिरा था जो काफी चिंता का विषय था वहीं 9 जिलो में 61 से 80 प्रतिशत पानी गिरा था जबकि 12 जिलो में पानी 81 से 100 प्रतिशत तक गिरा था और 3 जिलो में 100 प्रतिशत से अधिक पानी गिरा था। बुआई और रोपाई पर भी सरकार निगरानी रख रही है।हर तरह से उन्होंने इसमें नजर रखकर किसानों को बीज के साथ में खाद देने की बात कही है।