Loading...
अभी-अभी:

बिलासपुरः ढाई किलो मीटर लंबी नवनिर्मित फ्लाई ओवर चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, घटिया निर्माण की खुली पोल

image

Sep 4, 2019

शैलेन्द्र श्रीवास – बिलासपुर-रायगढ़ पर नवनिर्मित नेशनल हाइवे 49 में करोड़ों रुपये की लागत से बने फ्लाई ओवर में निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ही वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से चालू हो गया था। लेकिन तीन माह बाद इसके घटिया निर्माण व गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है। लगभग ढाई किलो मीटर लंबी यह फ्लाई ओवर जर्जर हो चुका है और धसने लगा है। यह पूरी तरह से भ्रटाचार की भेंट चढ़ गया है।

ब्रिज पर बड़े-बड़े दरारे चीख-चीख कर ब्रिज की दशा का बयान कर रही

केंद्र सरकार की ड्रीम योजना अंतर्गत लोगों के आवागमन को सुगम बनाने व यातायात दूरी को कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग का नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 को भी पुनः निर्मित किया गया है। किन्तु निर्माण के तीन माह बाद ही इसे अधिकारियों व ठेकेदारो की नजर लग गई और नवनिर्मित ब्रिज उद्घाटन के पूर्व ही अपने अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ रहा है। ब्रिज पर बड़े-बड़े दरारे चीख-चीख कर ब्रिज की दशा का बयान कर रही है। अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया निर्माण की पोल खुल गयी है। जिसे छिपाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी के द्वारा रेत डालकर ढका गया है। सड़क को खोद कर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इस ब्रिज के निर्माण के समय ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधों द्वारा इस घटिया निर्माण का विरोध किया गया था। साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री के जिले प्रवास के दौरान भी जनप्रतिनधियों ने अवगत कराया गया है। जिम्मेदार अधिकारी टालमटोल कर कुछ कहने से बच रहे हैं।