Loading...
अभी-अभी:

अब 2018 विस चुनाव में हर विधानसभा में होगी एक पिंक पोलिंग बूथ की स्थापना

image

Oct 10, 2018

भूपेंद्र सिंह : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2018 विधानसभा चुनाव में हर विधानसभा में एक पिंक पोलिंग बूथ की स्थापना की जानी है, इसी के तहत रायगढ़ जिला निर्वाचन आयोग ने पांच विधानसभा में से 2 विधानसभा में पिंक पोलिंग बूथ की निर्देश जारी कर दिया है पहला लैलूंगा विधानसभा की ग्राम पंचायत खैरपुर, दूसरा खरसिया विधानसभा के ग्राम पंचायत बिलासपुर में पिंक पोलिंग बूथ की घोषणा की है ,इन पोलिंग बूथ पर पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं की संख्या है।

निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश महिला सशक्तिकरण और महिला मतदाता ज्यादा से ज्यादा वोट करें इसकी पहल की है। लैलूंगा और खरसिया विधानसभा में पिंक पोलिंग बूथ को लेकर, महिला मतदाताओं में खासा उमंग और उत्साह देखने को मिला। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुलाबी मतदान केंद्रों में मतगणना दल और भृत्य से लेकर सुरक्षा का जिम्मा भी महिलाओं को ही दिया गया है।

हर विधानसभा में एक ऐसा केंद्र चुना गया है,जिसे पिंक पोलिंग बूथ का नाम दिया गया है। खास बात यह है कि यहां मतगणना से लेकर हर काम महिलाएं ही करेंगी। और तो और यहां वोट डालने भी सिर्फ महिलाएं ही जाएंगी। प्रशासनिक अधिकारी बताते हैं कि इस बार पिंक पोलिंग बूथ की नई पहल की गई है, और महिला वोटरों को यह काफी लुभायेगा। इससे माना जा रहा है कि निश्चित रुप से यहां चुनाव में वोटिंग प्रतिशत में उछाल जरूर आएगा।