Loading...
अभी-अभी:

मण्डला : रेत का अवैध उत्खनन करते हुए 8 गाड़ियों को बम्हनी बंजर ने किया जब्त

image

Oct 10, 2018

जितेन्द्र साहू - मण्डला के आज बम्हनी बंजर  रेत खदान नंबर 4 नगर परिषद बम्हनी बंजर के द्वारा नगर परिषद सीमा के बाहर से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए 8 गाड़ियों को पकडा नगर परिषद की ओर से सीएमओ राजा राम वरठे सब इंजीनियर एचआर कुरैशी अपने दल बल के साथ खदान पहुंचे और उन्होंने देखा की नगर परिषद की सीमा के बाहर निकल कर  रेत भरी जा रही है अधिकारियों के द्वारा रेत भरने से रोका गया और पूलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस के कुछ समय देर से आने के कारण ट्रेक्टर ड्राइवर रेत से भरी ट्राली को खाली कर भाग गए।

बता दें की पटवारी को बुला कर परिषद की खदान का सीमांकन कर मुनारा बनाया गया था उसके बाद भी ट्रेक्टर चालक सीमा पर कर रेत भर रहे थे चालक भगवत लाल यादव मालिक खूब सिंह ठाकुर गाड़ी नंबर एमपी 51 एए 6420 विनय गाड़ी नंबर एमपी 51 ए ए 179 पंजी लाल मरावी धनलाल तेलगांव एमपी 51 ए 1751 राहुल यादव ठरका कमलेश जंघेला एमपी 51 ए ए 6888 ट्रॉली नंबर जीरो 0947

महेश मरावी अरुण कटारे चिरई डोंगरी एमपी 51 6843 शुभम बरमैया विकास बरमैया एमपी 51 ए ए 6031 ट्राली नंबर 6032 शिवप्रसाद मरकाम ठरका नवीन उलाड़ी पोड़ी महाराजपुर एमपी 51 ए ए 5978 अनूप मरावी खुर्सीपार जितेन सेन मंडला एमपी 28 एसी 0 879 फ्री नंबर 4395 नगर परिषद बंम्हनी बंजर के द्वारा पकते गए ट्रेक्टर की सूची पूलिस को सौप दी गई है।