Loading...
अभी-अभी:

मुंगेलीः अब स्कूल के माध्यम से ही बनाये जायेंगे जाति निवास प्रमाण पत्र

image

Jul 10, 2019

रोहित कश्यप- जाति निवास के लिए अब स्कूली बच्चों एवं उनके पालकों को राजस्व दफ्तरों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मुंगेली में छात्र छात्राओं का स्कूल के माध्यम से ही जाति निवास बनाने की दिशा में कार्य तेज कर दी गई है। इसके अलावा इस नियम में विस्तार करते हुए जन्म के समय ही जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने को लेकर कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित गुप्ता ने मुंगेली विकासखंड के जरहागांव मिडिल स्कूल में 50 छात्र छात्राओं का स्थायी जाति निवास प्रमाण पत्र बनाकर वितरित किए।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पालकों में हर्ष

एसडीएम अमित गुप्ता ने बताया कि विकासखंड के सभी स्कूलों में जाति निवास बनाने का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। जहाँ राजस्व अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा स्कूल में आवेदन लेकर जाति निवास बनाये जा रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस नियम के तहत महत्वपूर्ण विस्तार करते हुए जन्म के समय ही जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर अब जाति निवास बनाये जाएंगे। जिसको लेकर विभागीय तैयारियां की जा रही हैं। वहीं स्कूली बच्चों को सहूलियत दिए जाने वाले इस योजना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पालकों ने भी हर्ष व्यक्त किया है।