Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के रेलवे स्टेशन को जीरो वेस्ट अभियान से जोड़ने की कवायद शुरू

image

Jul 10, 2019

दीपिका अग्रवाल : देश के सबसे स्वच्छ शहर के तौर पर हैट्रिक बनाने के बाद इंदौर के रेलवे स्टेशन को भी जीरो वेस्ट अभियान से जोड़ने की कवायद शुरू हो गयी है। अब स्टेशन पर ही ट्रेन की पैंट्री के बचने वाले खाने से खाद बनाने का प्लांट स्थापित किया गया है, जिसके अंतर्गत इंदौर में आने वाली ट्रेन की पेंट्रीकार में बचने वाली खाद्य सामग्री को कंपोस्ट कर खाद बनाई जाएगी।

दरअसल, रतलाम मंडल से चलने वाली 37 ट्रेनों का गीला कचरा, जिसमे सबसे अधिक मात्रा खाद्य सामग्री की होती है, उसे इंदौर स्टेशन पर उतारा जाएगा। यहां स्थापित हुए कम्पोस्ट प्लांट में कचरे से खाद बनाई जाएगी। अभी तक इन ट्रेनों का कचरा पेंट्रीकार से नहीं उतारा जाता है और ट्रेन कचरे सहित यार्ड में चली जाती है, जिसके बाद सफाई के दौरान इस कचरे को फेक दिया जाता है, लेकिन अब पेंट्रीकार से उतरा कचरा व स्टेशन से इकट्ठा कचरा अलग-अलग किया जाएगा। जिसके बाद गीले कचरे से खाद तैयार की जाएगी, वहीं सूखे कचरे का सेग्रीगेशन कर इसे रिसाइकिल किया जाएगा। वहीं रेलवे विभाग का दावा है कि इस प्लांट से एक दिन में 250 किलो गीले कचरे से कंपोस्ट तैयार की जाएगी। जिससे रेग पीकर महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।