Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः अवैध कारोबार और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अब महिला कमांडो ने खोला मोर्चा

image

Sep 11, 2019

मनोज यादव - अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस तमाम प्रयास कर रही है इसके लिए शहर के कई इलाकों में महिला कमांडो का भी गठन किया गया है, जो अवैध गतिविधियों पर नजर रखेगी और इसकी जानकारी पुलिस को देगी। ऐसे ही महिला कमांडो के साथ एक गांजा विक्रेता मारपीट और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। इसकी शिकायत उसने पुलिस अधीक्षक से की है। इन दिनों शहर के अलग-अलग इलाकों में महिला कमांडो की टीम शाम होते ही अपने वार्ड या फिर आसपास सड़क पर भ्रमण करती नजर आ ही जाती हैं। महिला कमांडो का उद्देश्य है कि अवैध कारोबार और अपराधों पर अंकुश लग सके इस पर वो पैनी नजर बनाए रखी हैं। लेकिन कई बार महिला कमांडो को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बाल्को थाना अंतर्गत गवर्नमेंट कॉलेज के सामने शंकर नगर बस्ती में संजय पाहुले राशन दुकान की आड़ पर गांजा बेचने का काम करता है। इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी गांजा विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने के चलते उसके हौसले बुलंद हैं। इसकी शिकायत लेकर महिला कमांडो की टीम पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पहुंची हुई थी।

गांजा विक्रेता उल्टे महिला कमांडो ही गाली गलोज करते हुये झूठे केस में फंसा देने की दे रहा धमकी

महिलाओं की माने तो संजय पाहुले काफी लंबे समय से गांजा और शराब की बिक्री करता है। इसकी सूचना पर महिला समिति ने कई बार विरोध भी जताया, लेकिन गांजा विक्रेता उल्टे उन्हें ही गाली गलोज करते हुये झूठे केस में फंसा देने की धमकी देता है। महिलाओं की माने तो बार-बार पुलिस से शिकायत किए जाने के बाद भी आखिरकार अवैध गांजा विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से अब उनका भी मनोबल टूटने लगा है। कहीं आने वाले समय में संजू पाहुले की शिकायत पर उनके खिलाफ ही कार्यवाही ना हो जाए। महिलाओं की मांग है कि अवैध गांजा विक्रेता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें, ताकि आने वाले समय में उनके हौसले पस्त हो सके। संजू पाहुले के खिलाफ इससे पहले भी पुलिस कार्यवाही कर चुकी है लेकिन वह अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ऐसे में लोगों का मानना है कि कहीं न कहीं अवैध गांजा विक्रेता का किसी बड़े पहुंच वालों से ताल्लुक होगा। इस बार महिला कमांडो को भरोसा है कि पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी।